कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

क्या एक लॉक डाउन चलता रहेगा?

ये लॉक डाउन तो ख़त्म हो जाएगा, देर-सवेर, पर जिन्हें वास्तव में रहना है लॉक डाउन, वे फिर घूमेंगे बेधड़क? और एक लॉक डाउन चलता रहेगा?

ये लॉक डाउन तो ख़त्म हो जाएगा, देर-सवेर, पर जिन्हें वास्तव में रहना है लॉक डाउन, वे फिर घूमेंगे बेधड़क? और एक लॉक डाउन चलता रहेगा?

लॉक डाउन
बुरा लगता है?

यह तो कोरोना से
सेफ्टी के लिए है।
आपकी स्वेच्छा से है।

याद कीजिये
किसी सेफ्टी के लिए
आप सालों साल
औरतों, लड़कियों, बहुओं को
लॉक डाउन किये हुए हैं।

बहुत कुछ सिखा रहा है
ये लॉक डाउन।

जो मुद्दे कभी
ख़त्म ही न होते थे
आज जैसे कहीं दुबक गए हैं।

इंतज़ार कर रहे हैं,
कब ये असल आपदा
ख़त्म हो और हम भी आएं।

बहुत कुछ कह रहा है
ये लॉक डाउन।

वक्त आत्म विश्लेषण का है
ये लॉक डाउन तो ख़त्म होगा
देर सबेर।

पर जिन्हें वास्तव में
रहना है लॉक डाउन,
वे फिर घूमेंगे बेधड़क?

क्या एक लॉक डाउन
चलता रहेगा?
और किसी को ख़बर
तक न होगी?

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Sarita Tripathi

Sarita is a teacher, a voracious reader and an inquisitive student at heart. She lives her life on her own terms. She believes that questioning the established norm is the way to change. "Start questioning, read more...

3 Posts | 8,918 Views
All Categories