कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

सुंदरी का ह्रदय

पाँव की झांझर, कमर की करधनी, हाथो की चूड़ी कंगन, कंठ का हार, बिंदी ललाट की, मांग का सिंदूर लाल, लिख दिया गया रमणी का सारा श्रृंगार।

पाँव की झांझर, कमर की करधनी, हाथो की चूड़ी कंगन, कंठ का हार, बिंदी ललाट की, मांग का सिंदूर लाल, लिख दिया गया रमणी का सारा श्रृंगार।

पाँव की झांझर, कमर की करधनी,
हाथो की चूड़ी कंगन, कंठ का हार,
बिंदी ललाट की, मांग का सिंदूर लाल,
लिख दिया गया रमणी का सारा श्रृंगार।

पंकज पग, सरिता सी बलखाती कमर,
सुसंगठित उर अंगों से ह्रदय हो जाये तरल,
अधर है मानो प्रसून नैनो को कहा सागर,
लिख दिया कान्ता का अंग प्रत्यंग विस्तार।

बन कर तनुजा रखती मन मे सदा पीहर,
कोमलता से ह्रदय मे भरती पिय का घर,
प्रसव भोग वो दैहिक क्षण भंगुर नहीं होती है।
हे कवल! बोलो तुम्हारी कविता मे बात
सुंदरी के ह्रदय की क्यों नहीं होती है!

मूल चित्र : Alok Verma via Unsplash

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 14,572 Views
All Categories