कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

बिटिया मेरी!

कच्ची कचनार सी उँगलियों का स्पर्श ऐसा,तितलियों के परों की नाजुक छुवन के जैसा। बिटिया मेरी खूबसूरती कुदरत की जीत लेती है।

कच्ची कचनार सी उँगलियों का स्पर्श ऐसा,तितलियों के परों की नाजुक छुवन के जैसा। बिटिया मेरी खूबसूरती कुदरत की जीत लेती है।

जैसे स्याह रात का अर्क निचोड़ के,
रंग दिया हो जुल्फों का हर तार।
मानो गेहूं की सुनहरी बालियों से पीस के,
झक आटे को गूथ के बदन को दिया आकार।

चेहरे पर आँखों की पलकें यूँ उठती गिरती है,
जैसे बयार के संग नन्ही दूब लहराती है।
गुलाबी अधरों पे मुस्कान का चीरा ज़ब लगता है,
लाल अनार के दानो सा दंत सौंदर्य बिखरता है।

कच्ची कचनार सी उँगलियों का स्पर्श ऐसा,
तितलियों के परों की नाजुक छुवन के जैसा।
पंकज से पाँव में बंधी चांदी की पायल करती रुनझुन,
ठुमक के चले चाल, लगे फूलों पे भंवरों की गुनगुन।

किलकारी भरते भरते ऑंखें मीच लेती है।
बिटिया मेरी खूबसूरती कुदरत की जीत लेती है। 

 

मूल चित्र: Nivea India Via Youtube

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 14,490 Views
All Categories