कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

रुंधे गले की एक कविता

कहती कलम किसी जगह पर रुक के गड़ी रह गयी कुछ पल। वहाँ गहरा बिंदु है, पल जो लिखने में पीड़ा करते समय जब किसी अधूरी बात से वही दम तोड़ रहे है। 

कहती कलम किसी जगह पर रुक के गड़ी रह गयी कुछ पल। वहाँ गहरा बिंदु है, पल जो लिखने में पीड़ा करते समय जब किसी अधूरी बात से वही दम तोड़ रहे है। 

कागज़ों में छिपी है रुंधे गले से एक कविता
स्याही से लिखें शब्द नहीं है
बस भीगी पलकों के निशां है
इसलिये कही-कही कुछ शब्द फीके है,
जो लिखें कुछ मिट रहे है।

कहती कलम किसी जगह पर रुक के
गड़ी रह गयी कुछ पल, वहाँ गहरा बिंदु है
पल जो लिखने में पीड़ा करते समय जब
किसी अधूरी बात से वही दम तोड़ रहे है
अंतिम छोर पर आ कर मानों छूट गया कुछ
फिर ज़ोर से कविता के शब्द फफक पड़ते है
सिसक के गुम हो जाती है
पढ़ी नहीं जाती है कविता।

मूल चित्र: Sonika Agarwal via Unsplash

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

15 Posts | 14,574 Views
All Categories