कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

सावन ऋतु मन भावनी आ गई है…

देखो सावन ऋतु कहीं बीत न जाएँ, प्रणय मिलाप गीत कहीं रह न जाएँ। यह प्रेयसी तुम्हारी बिरह में बैठी है, कर सोलह श्रृंगार इंतज़ार में बैठी है।

देखो सावन ऋतु कहीं बीत न जाएँ, प्रणय मिलाप गीत कहीं रह न जाएँ। यह प्रेयसी तुम्हारी बिरह में बैठी है, कर सोलह श्रृंगार इंतज़ार में बैठी है।

सावन ऋतु मन भावनी आ गई है,
मोहे प्रिय प्रियतम की याद आ गई है।
घनघोर मेघ बदरा सब छाए गये हैं,
मन में हर्षोल्लास उमंग अति आये हैं।

झूला-झोटा सब पिय बिन ये सूने हैं,
बिंदिया कंगना ये जोवन सब झूठे हैं।
हरियाली जहाँ-तहाँ बिखरी भयी है,
चित्त हिये को बिहल कर चुराई रही है।

कब संदेशों प्रिय मनमीत को आवेगो,
कब मोए जान आपनी हिए लगायेंगे।
उमड़ घुमड़ कब मैं पपीहा सी चहकूँगी,
बन मन मयूर सी इहाँ उहाँ मैं नाचूँगी।

देखो सावन ऋतु कहीं बीत न जाएँ,
प्रणय मिलाप गीत कहीं रह न जाएँ।
यह प्रेयसी तुम्हारी बिरह में बैठी है,
कर सोलह श्रृंगार इंतज़ार में बैठी है।

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

5 Posts | 11,179 Views
All Categories