कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

अलग-अलग रहकर भी साथ-साथ हैं

फिर वीडियो कांफ्रेंस समाप्‍त करते हुए बच्‍चे बोले मम्‍मी-पापा! हम सब तन से अलग-अलग होते हुए भी मन से हमेशा साथ-साथ हैं।

फिर वीडियो कांफ्रेंस समाप्‍त करते हुए बच्‍चे बोले मम्‍मी-पापा! हम सब तन से अलग-अलग होते हुए भी मन से हमेशा साथ-साथ हैं।

शिखा नौकरी छोड़ने के फैसले के बाद से ही कुछ उदास रहने लगी। मन ही मन सोचते हुए, “अरे बच्‍चे जब छोटे थे, उनको झुलाघर में जैसे-तैसे छोड़कर नौकरी चली जाती थी पर आज जब बच्‍चे बड़े हो गए और अपने-अपने उच्‍च-स्‍तरीय अध्‍ययन में व्‍यस्‍त हैं पुणे में। तो स्‍वयं के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की सलामती की ख़ातिर 26 वर्ष बाद यह फैसला लेना पड़ा। खैर चलो अब तो मैं इसी में खुश हूं कि निखिल के ऑफिस जाने के बाद अच्‍छा स्‍वादिष्‍ट खाना बनाकर खिलाने के साथ ही घर की देखभाल भी कर लेती हूं और बीच-बीच में बच्‍चों के पास भी हो आती हूं। अरे! मैं तो भूल ही गई अब तो मेरी पहचान लेखिका के रूप में होने लगी है। अपने ही विचारों में खोई हुई-सी थी कि निखिल ने आवाज़ दी, “कहां हो भई! आज खाना मिलेगा या नहीं?”

सुनते ही होश संभालते हुए शिखा आई। “आप हाथ-मुंह धो लीजिए मैं खाना परोसती हूं।”

“अरे वाह! आज भरवां बैंगन की सब्‍जी। मेरी पसंद की लाजवाब बनी है। तुम्‍हारे भोजन की बराबरी तो कोई कर ही नहीं सकता। बहुत लज़ीज़ खाना बनाती हो। ऐसा खाना खिलाओगी रोज़ तो नौकरी कौन जाएगा? ऐसा खाना खाते ही नींद आने लगती है जोरों से। एक बात तो है शिखा, हम यहॉं इसलिये बेफिक्री से रह रहें है क्‍योंकि तुमने बच्‍चों को भी सभी कामों की आदत जो लगा दी है। नहीं तो आज के जमाने में हॉस्‍टल में पढ़ाओ यदि दोनों को तो हॉस्‍टल और खाने-पीने का खर्चा अलग और कॉलेज की फीस अलग। सभी खर्चा भी अधिक होता और खाना भी बाहर का खाना पड़ता। कितना भी कहो घर के खाने की बात ही अलग है, स्‍वादिष्‍ट के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य के लिये हितकर भी।”

“अरे जी। सिर्फ़ मुझे यह लगता है कि बच्‍चों को मेरे हाथ का खाना नसीब नहीं हो रहा। अपने अध्‍ययन के साथ उन्‍हें सब प्रबंध करना पड़ता है। हॉस्‍टल की परेशानी अलग और घर की अलग, दोनों के ही अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं।”

“शिखा! लेकिन हम भी क्‍या करेंगे? हमारे जैसे कई माता-पिता ऐसे हैं, जिनके बच्‍चे उच्‍च-स्‍तरीय अध्‍ययन या फिर नौकरी के ज़रिये उनको घर से बाहर ही रहना पड़ रहा है। बच्‍चों के बगैर सभी माता-पिता को अकेलापन खलता है। लेकिन क्‍या कर सकते हैं। उनका भविष्‍य संवारना हैं हमें तो रहना ही पड़ेगा जी। फिर भी तुम तो नौकरी करती थीं। इसलिये स्‍वयं की सूझबूझ से लेखन का ज़रिया आखिर ढूँढ ही लिया जिससे तुम्‍हारा पुराना शौक भी पूरा हो रहा और साथ ही समय का सदुपयोग भी।”

“चलो भई शिखा। ऑफिस का फोन आ रहा है, मैं चलता हूँ! शाम को बात करते हैं। वैसे भी अफसोस मत करो। मैने फ्लाईट की टिकट बुक कर दी है और अगले हफ्ते तुम्‍हें जाना ही है।”

शाम को निधि का फोन आता है, “मम्‍मी मैने अपने संबंधित विषय के लिए कोचिंग क्‍लास के सम्बंध में विस्‍तार से पूछताछ कर ली है और वह रविवार को ही रहेगी। अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ यह भी मैनेज करना ही पड़ेगा, क्‍योंकि उस क्षेत्र में भविष्‍य में बेहतर स्‍कोप है। फिर यश का भी इंजिनियरिंग का अंतिम वर्ष है, तो उसको भी तो काफी अध्‍ययन करना है न? तुम आओगी तो काफी सहयोग हो जाएगा।”

इतने में बीच में ही शिखा के हाथ से फोन लेते हुए निखिल ने कहा, “बेटी फिक्र मत करना अच्‍छा, मैं भेज रहा हूं मम्‍मी को फ्लाईट से। चलो अब मम्मी की इच्‍छा भी पूरी हो जाएगी और वह काफी बेहतर हो गई है पहले से। साथ ही उसके आत्‍मविश्‍वास में भी उत्‍तरोत्‍तर वृद्धि हो रही है”, सुनते ही बच्‍चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा! अब तो मम्‍मी के हाथ का स्‍वादिष्‍ट खाना जा खाने को मिलेगा रोज।

“तुम किस सोच में पड़ गई शिखा?”

“कुछ नहीं जी। अब बच्‍चों के पास जा तो रही हूं, पर आप नौकरी के साथ मैनेज कर पाओगे?”

“अरे तुम मेरी चिंता ना करो। अभी बच्‍चे उम्र की उस दहलीज़ पर हैं, इस समय उनको मॉं की ज़रूरत ज्‍यादा है।”

“बिल्‍कुल सही कह रहे हैं आप। पर मुझे लगता है कि मेरी स्‍वास्‍थ्‍य की परेशानी के चलते दौर में मेनोपॉज की दिक्‍कत और कितने डिप्रेशन से उबारा है आपने। तब जाकर तो सामान्‍य हो पाई हूं। अब मैं आपको और तकलीफ़ में नहीं देख सकती और बच्‍चों को भी।”

“शिखा जी सब फिक्र छोडि़ए और जाने की तैयारी किजीए। यहॉं तो मैं संभल ही लूंगा।”

फिर शिखा खुश होकर, “अरे जी बेटी का जन्‍मदिवस भी नज़दीक ही है और उस समय आप भी वहीं आ जाना। फिर हम सब मिलकर मनाएंगे।”

शिखा के पुणे पहुँचते ही बच्‍चें फुले नहीं समा रहे। मम्‍मी को देखते ही यश और निधि बोले आप काफी बेहतर स्थिति में हो। सब ठीक हो ही जाएगा अब तो।

कुछ समय बीता। यश का कॉलेज और निधि का ट्रेनिंग एवं कोचिंग क्‍लासेस यथावत चल रही थी कि अचानक कोरोनावायरस के कहर की खबर सब जगह फैलने लगी। जनवरी से सुन रहे थे, पर उस समय भारत में उसका इतना खतरा नहीं था, पर फिर भी उसके प्रभाव से बचाव हेतु आवश्‍यक नियमों का पालन करने के लिये कहा जा रहा था। सो कर रहे थे।

मार्च में निधि का जन्‍मदिवस होने के कारण निखिल से पूर्व से ही रेल्‍वे का रिजर्वेशन कर रखा था और शिखा को किये वादे के मुताबिक वह आया भी। सबने मिलकर निधि का जन्‍म दिवस उसकी सखियों के साथ घर पर ही बड़ी धूमधाम से मनाया।

निखिल को मार्च एंडिंग के काम अधिकता के कारण सिर्फ़ चार ही दिन का अवकाश मिला था, ऑफिस से। बच्‍चों का मन भरा नहीं था पर करें क्‍या? नौकरी पर जाना भी तो ज़रूरी। सो अगले ही दिन निकलना पड़ा भोपाल के लिए और जैसे ही घर पहुँचे, सभी जगह लॉकडाउन ही घोषित हो गया। निधि को वर्क फ्रॉम होम बोल दिया गया और यश के प्रोजक्‍ट व यूनिट टेस्‍ट सभी वर्क ऑनलाइन ही होने लगे। अब तीनों सोच रहे कि काश! निखिल एक दिन रूक जाते तो सभी साथ ही रहते पर होनी को कोई टाल सका है भला?

फिर बच्‍चों ने इसी में समाधान माना कि चलो इस लॉकडाउन में कम से कम मम्‍मी तो साथ हैं। पापाजी की ड्यूटी की भी इमरजेंसी है तो ऑफिस से बुलावा आने पर जाना ही पड़ेगा न। चलो ठीक है। शिखा ने कहा “मैनेज कर ही लेंगे।”

रोज विडियो कॉल पर बातें होने लगीं। शिखा कभी-कभी मायूंस हो जाती तो बच्‍चें समझाते “इसके पहले भी कितने कठिन पल आए मम्‍मी और पापा पर कितनी सहिष्‍णुता से आप दोनों से सामना किया है न?”, विडि़यो कांफ्रेंस में यश बोला।

सुनते ही निधि भी बोली, “मम्‍मी यह क्‍या कम है कि आप हमारे साथ हो।”

फिर निखिल ने सभी को समझाते हुए कहा “थोड़े दिन की और बात है, यह पल भी निकल ही जाएंगे! तुम ये सोचो शिखा कि इस समय बच्‍चों का सहारा बनी हो। इस लॉकडाउन में कुछ सीखना होगा न नया। इस परिवर्तनशील जीवन में कुछ परिवर्तन हमें भी लाना ही होगा। सो तुम्‍हारे बताए अनुसार मैं खाना बना लूँगा।”

“वैसे भी इमरजेंसी में तो ड्यूटी जाना ही पड़ेगा मुझे। स्‍पेशल पास बना है मेरा और इस वक्‍त की नज़ाकत को समझना है। इस लॉकडाउन में जो डॉक्‍टर, नर्स, सफाई कर्मचारी इत्‍यादि देश के हित में कार्य कर रहें हैं, उन्‍हें हम सबको नमन करना चाहिए। अपनी जान जोखिम में डालकर भी ड्यूटी निभा रहे हैं। जीवन में कठिनाईयाँ आती-जाती रहेंगी। लेकिन यह हम पर निर्भर करता है कि उसका हिम्‍मत के साथ सामना करते हुए कैसे सफल हो पाते हैं। “तुम अपनी ड्यूटी निभाओ और मैं अपनी।”

फिर वीडियो कांफ्रेंस समाप्‍त करते हुए बच्‍चे बोले “मम्‍मी-पापा! हम सब तन से अलग-अलग होते हुए भी मन से हमेशा साथ-साथ हैं।”

मूल चित्र: Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

59 Posts | 229,944 Views
All Categories