कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

तुम सीख लेना…

कभी भी जीवन में हमेशा ऊँचाइओं से वास्ता हो तो ज़मीनी राब्ते को मत भूलना, हमको याद रखना होगा और तैयार रहना होगा हर विपरीत परिस्तिथियों में जीने के लिए। 

कभी भी जीवन में हमेशा ऊँचाइओं से वास्ता हो तो ज़मीनी राब्ते को मत भूलना… हमको याद रखना होगा और तैयार रहना होगा हर विपरीत परिस्तिथियों में जीने के लिए। 

जीतना गर चाहते हो,
हारना भी सीख लेना।
आयेंगे मुश्किल दौर बहुत,
उनसें गुजरना सीख लेना।

चुनोगे गुलाब अगर,
कांटे तो चुभेंगे,
छोटे बड़े दर्द को,
सहना तुम सीख लेना।

उड़ना आसमान में ,
फैलाकर पंख तुम,
पर है बसेरा जमीं पर,
यह कभी मत भूलना।

उड़ने के साथ तुम,
नीचे आना सीख लेना।

चुनौतिया का सामना,
हंसकर करना तुम,
हंसने के साथ साथ ,
कभी कभार रोना भी सीख लेना।

हौसले बुंलद रख,
डटे रहना लक्ष्य पर,
ठोकर खाओ चाहे लाख तुम,
अपनी मर्यादा मे रहना सीख लेना।

अपने पथ पर अडिग
तुम रहना भी सीख लेना।।

मूल चित्र : Unsplash

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

6 Posts | 18,697 Views
All Categories