कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

मैं 15 अगस्त हूँ

मैंने देखा है स्वतन्त्रता की उम्मीदें जोहते परतन्त्र भारत को, मैं 15 अगस्त हूँ।

मैंने देखा है स्वतन्त्रता की उम्मीदें जोहते परतन्त्र भारत को, मैं 15 अगस्त हूँ।

मैंने देखा है
स्वतन्त्रता की
उम्मीदें जोहते
परतन्त्र भारत को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
स्वतंत्रता के लिए
खून बहाते
देशभक्तों को
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैने देखा है
स्वतन्त्रता की
खुशियां मनाते
भारत को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
सुई से लेकर
जहाज तक बनने
का सफर,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
स्वतन्त्रता की
फिर अवहेलना
करते लोगों को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
स्वतन्त्र भारत
में परतन्त्र
स्त्रियों को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैने देखा है
मरने मारने को
तैयार वहशी
दरिंदों को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
नफरतो की
आग में धधकते
स्वतन्त्र भारत को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
अपने ही रक्षकों
का भक्षक बनते
भारत के लोगों को,
मैं 15 अगस्त हूँ।
मैंने देखा है
मजबूरी का
फायदा उठाते
अपने देश के लोगों को
मैं 15 अगस्त हूँ।
हाँ मैं अपनी
सर्तकता खोता
हुआ, गर्व का दिन हूँ
हाँ मैं स्वतन्त्रता दिवस हूँ,
मैं 15 अगस्त हूँ।

मूल चित्र : Canva Pro

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

3 Posts | 5,864 Views
All Categories