कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

आजादी

मैं जन्मदात्री, मैं ही हूँ उर्मि, और रानी चेन्नमा। मैं सहती कभी गृहप्रताड़ना, पर अब आजाद हूँ, मैं मजबूत हूँ, हूँ मैं कल्पना। मैं नारी, आजादी हमें प्यारी।

मैं जन्मदात्री, मैं ही हूँ उर्मि, और रानी चेन्नमा। मैं सहती कभी गृहप्रताड़ना, पर अब आजाद हूँ, मैं मजबूत हूँ, हूँ मैं कल्पना। मैं नारी, आजादी हमें प्यारी।

स्वतंत्र विचारों की मैं नारी,
आज़ादी हमें है प्यारी।
छोड़ खोखले विचारों को,
बढ़ती छूती आसमानों को।
आन मेरी, शान मेरी,
मुझे प्यारा है स्वाभिमान मेरा।
देश की आन-बान, शान के लिए,
सर काट मैं बन जाती हाड़ा रानी।
मौत भी मुझसे डर जाये,
यमराज मेरे संकल्प से घबराये।
वेदज्ञाता मैं, मैं हूँ सृष्टि प्यारी,
सच यही है मैं न थी कभी बेचारी।
भारत हूँ मैं, हूँ पवित्र पावनी गंगा,
मैं जन्मदात्री, मैं ही हूँ उर्मि, और रानी चेन्नमा
मैं सहती कभी बलात्कार, कभी गृहप्रताड़ना,
पर अब आजाद हूँ, मैं मजबूत हूँ, हूँ मैं कल्पना।
मैं नारी, आजादी हमें प्यारी।

मूल चित्र: बेटी/The Short Cuts, YouTube

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

23 Posts | 61,324 Views
All Categories