कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

परिवार एक खूबसूरत एहसास

परिवार का साथ होने से होता किसी स्वर्ग का एहसास। ये परिवार है हम सबके होने से स्वर्ग का एक मार्ग,ये परिवार है एक खूबसूरत सा एहसास।

परिवार का साथ होने से होता किसी स्वर्ग का एहसास। ये परिवार है हम सबके होने से स्वर्ग का एक मार्ग,ये परिवार है एक खूबसूरत सा एहसास।

साथ बेठ बात करने का नाम परिवार,

मिलना जुलना और कभी कभी रूठ के कही खो जाने का नाम परिवार।

 

आम का अचार और माँ का प्यार,

पिता का सख्त धूप से कड़क अंदाज।

भाई हो तो सब काम हो आसान,

बहन को आए सिर्फ तंग करने के काम।

हाँ है यही वो परिवार जहाँ ममता में भी होती सख्त सी आवाज़।

 

कभी हसीं तो कभी खुशी,

हर बात पे दादा जी से हो पैरवी।

दादी से मिले प्यार बेशुमार,

इन सब से मिलकर बनता हैं परिवार।

 

कभी कमी तो कभी नमी,

कभी भाभी से हो मीठी तकरार,

हो बच्चो से बेमिसाल उनका प्यार।

मिलता घर से आदर्श होने के ज्ञान,

नहीं खत्म हो पता उनका ज्ञान का भंडार।

मिलती हर बात पे डाट,

पर कोई हो जो करता बीच बचाव।

 

बस इसमें होता परिवार का साथ,

उनके होने से होता किसी स्वर्ग का एहसास।

ये परिवार है हम सबके होने से स्वर्ग का एक मार्ग,

ये परिवार है एक खूबसूरत सा एहसास।

 

मूल चित्र: Paytm Via Youtube 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

रंजनी मणि त्रिपाठी

Occupation -Lawyer , Blogger, Author, Social activities, " If my view at any one person to intratect and understanding my inner surface how to I explained and why I explained this is too much for me" ((कोई भी बदलाव एक ही दिन नहीं होता, उसके लिए सदिया जगनी पड़ती है)) ।।रंजनी श्रीमुख शांडिल्य।। read more...

7 Posts | 16,020 Views
All Categories