कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

जीना चाहती हूँ…

गुज़र जाऊं, सारे चाहे-अनचाहे मोड़ से और तब परिभाषित हो जाएगी, जीवन की मेरी परिभाषा।

गुज़र जाऊं, सारे चाहे-अनचाहे मोड़ से और तब परिभाषित हो जाएगी, जीवन की मेरी परिभाषा।

सवांश जीना चाहती हूँ,

बसंत और सावन की तरह।

कुछ नारंगी,

कुछ हरी-भरी,

सुगन्धित, सुवाषित,

हरसिंगार के झरमुट सी।

जिंदगी के सफर में,

चाहती हूं मिल जाए,

एक दिन पूरा,

मेरे हिस्से का मुझे।

और समा जाऊं उसके विस्तार में,

इस तरह की,

जैसे जलतरंग में जलपरी,

पार कर सारी,

विवश्ताओं की नदियां,

बंदिशों के बंधन।

गुज़र जाऊं,

सारे चाहे-अनचाहे मोड़ से,

और तब परिभाषित हो जाएगी,

जीवन की मेरी परिभाषा।

परिभाषित हो जैसे,

आकाश चाँद -तारों से,

सूर्य ताप से,

नदी अपनी निर्मलता और गति से।

मूल चित्र: Offsyz via Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Anjana Prasad

I am a bilingual writer and blogger. My works have been part of several international and national anthologies. I write poetry and stories inspired by nature and the world around me. read more...

2 Posts | 7,179 Views
All Categories