कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

ये मेरा चैलेंज है : विमेंस डे 2021 पर एक नए बदलाव की ओर बढ़ती मेरी कहानी

क्या आप मानते हैं कि हर बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी? तो 'ये मेरा चैलेंज है' आपकी कहानी है ऐसी एक ही शुरुआत की...   

क्या आप मानते हैं कि हर बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी? तो ‘ये मेरा चैलेंज है’ आपकी कहानी है ऐसी एक ही शुरुआत की…  

इंटरनेशनल विमेंस डे 2021 की थीम है #choosetochallenge यानि मैं चैलेंज करती हूँ  या मैं इस चुनौती को स्वीकार करती हूँ। और हम मानते हैं कि अगर हम बदलाव देखना चाहते हैं तो हमें कई चुनौतियों का सामना करना होगा। आराम से बैठे, सिर्फ शिकायत करने से आज तक न कोई बदलाव आया न कोई बदलाव आने वाला है।

ये मेरा चैलेंज है

लेकिन ये चुनौती है क्या? ये चुनौती एक ऐसी परिस्थिति है जिसके खिलाफ आपने जंग छेड़ी! तो चाहे ये जंग का मैदान आपका घर है, आपका मोहल्ला, ऑफिस या शहर, हमें बताएं आप इस चुनौती का सामना कैसे कर रही हैं और कैसे आप एक नए बदलाव की ओर अग्रसर हैं।

ये मेरा चैलेंज है एक प्रयास है अपनी आवाज़, अपनी कहानी, अपने व्यक्तिगत अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा करने का इस कांटेस्ट के ज़रिये!

इस थीम से जुड़ें और अपने व्यक्तिगत अनुभव, दृष्टिकोण लिख भेजिए हमें!

आपको क्या करना होगा

  • ऊपर दी गयी थीम को ध्यान से पढ़ें।
  • इससे जुड़ी अपनी कहानी के लिखें।
  • अपनी कहानी को डैशबोर्ड* पर अपलोड करें।
  • पोस्ट के टाइटल में  ‘ये मेरा चैलेंज है’ ज़रूर शामिल करें।

डेडलाइन

  • आप अपनी कहानी को 3 मार्च 2021, रात 11:59 बजे तक विमेंस वेब हिंदी डैशबोर्ड* पर अपलोड कर सकते हैं।
  • तीन बेस्ट कहानियों को हम पब्लिश करेंगे 8/9/10 मार्च 2021 को। प्रतिदिन एक पोस्ट!

*इस बटन/लिंक के ज़रिये, लॉगिन करें (हिंदी भाषा चुनें) या खुद को रजिस्टर करें और अपनी पोस्ट को डैशबोर्ड पर अपलोड करें।

इस कांटेस्ट के कुछ खास नियम

  • अपनी कहानी को 500-1000 शब्दों में कहें। इस लिमिट से बाहर कहानियां इस कांटेस्ट के लिए अयोग्य होंगी।
  • आपकी ये कहानी आपकी अपनी कहानी हो, आपके अपने जीवन का निजी अनुभव। काल्पनिक कहानियां इस कांटेस्ट के लिए अयोग्य होंगी। आपकी कहानी अनपब्लिश्ड हो। इसे पहली बार विमेंस वेब पर ही पब्लिश किया जाएगा। विजेता की घोषणा के बाद, आप अपनी कहानी को अन्य प्लेटफार्म पर पब्लिश कर सकते हैं।
  • इस कांटेस्ट के विजेता अपनी पूरी कहानी कहीं और पब्लिश नहीं कर सकते। आप चाहें तो कहानी का एक भाग पब्लिश कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ विमेंस वेब पर प्रकाशित पूरी कहानी के लिंक के ज़रिये।  

पुरस्कार

  • टॉप 3 पोस्ट के विजेता जीतेंगे विमेंस वेब की तरफ से 500/- रुपए का शॉपिंग वाउचर।

जल्द ही अपनी कहानी को अपलोड करें। 

अंतिम तिथि : 3 मार्च 2021, रात 11:59 बजे

तो देर किस बात की? हमें और आपके सह पाठकों इंतज़ार रहेगा आपकी कहानियों का।

मूल चित्र : ginophotos from Getty Images via Canva Pro 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Pragati Adhikari

Editor at Women’s Web, Designer, Counselor & Art Therapy Practitioner. read more...

10 Posts | 32,198 Views
All Categories