कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
अगर लगे कि सब बराबर है, तो फिर तो कोई गम ही नहीं, पर गर लगे कि मामला गड़बड़ है तो रास्ता बदलने में भी देर नहीं लगाती हूँ।
जब मैं थक जाया करती हूँ तो खुद को समझाया करती हूँ कि कोई बात नहीं, थोड़ा सुस्ता ले… थम जा थोड़ा और अब तक के जिए पलों के थोड़ा हिसाब लगा ले।
कोई हर्ज़ नहीं है थोड़ा गुणा भाग करने में, क्या खोया, क्या पाया इस जद्दोजहद की जांच करने में।
जब मैं थक जाया करती हूँ तो खुद को समझाया करती हूँ, सारी जिम्मेदारियों के बोझ तले कुछ पल सुकूँ के अपने लिए चुराया करती हूँ।
जहाँ ना बंदिश होती है ख्यालों पर और ना ही किसी सोच का पहरा होता है, आज़ादी होती है खुद से मिलने की, उन चंद मिनटों का वक़्त भी कितना सुनहरा होता है।
जहाँ मैं खुद से मिला करती हूँ, खुद से गिला करती हूँ, रखती हूँ लेखा जोखा अपने सपनों का, अपने अरमानों का, जो पूरे हुए उनका और जो छूट गए उनके हर्ज़ानों का।
अगर लगे कि सब बराबर है तो फिर तो कोई गम ही नहीं, पर गर लगे कि मामला गड़बड़ है और स्थिति काबू में नहीं है तो रास्ता बदलने में भी देर नहीं लगाती हूँ।
जब मैं थक जाया करती हूँ तो खुद को समझाया करती हूँ।
मूल चित्र : from author’s album, FB
I am a mom of two lovely kids, Content creator and Poetry lover. read more...
Women's Web is an open platform that publishes a diversity of views, individual posts do not necessarily represent the platform's views and opinions at all times.