कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

प्यारे पापा, तेरे हर संघर्ष का शुक्रिया कुछ बनकर करना चाहती हूं…

मेरे सपनो की उड़ान को पंख लगाकर, ज़िन्दगी का सही मतलब समझाया, तेरे हर संघर्ष का शुक्रिया कुछ बनकर करना चाहती हूं, तेरे हर बलिदान को गर्व महसूस करा ना चाहती हूं!

मेरे सपनो की उड़ान को पंख लगाकर, ज़िन्दगी का सही मतलब समझाया, तेरे हर संघर्ष का शुक्रिया कुछ बनकर करना चाहती हूं, तेरे हर बलिदान को गर्व महसूस करा ना चाहती हूं!

उंगली पकड़ के चलना सिखाया,
दुनिया से लड़ना सिखाया,
जब मेरी रूह मुझसे गुमशुदा हुई,
मुझे संभलना सिखाया,
दुनियादारी की धकिया नुसी बातों को पीछे छोड़कर,
एक कदम आगे बढ़ना सिखाया,
खुद की तकलीफों को पीछे रखकर,
मुझे हर कदम हसाया,
उलझनों से उभर कर, आज़ादी से उड़ना सिखाया,
मेरे सपनो की उड़ान को पंख लगाकर, ज़िन्दगी का सही मतलब समझाया,
अपने हर गम को अनदेखा कर के,
मेरे हर सहमी सिसकियों को पहचाना है तूने,
अपने हर दर्द को पीछे रख कर, मेरे ज़ख्मों पर मरहम लगाया है तूने,
तेरे हर संघर्ष का शुक्रिया कुछ बनकर करना चाहती हूं,
तेरे हर बलिदान को गर्व महसूस करा ना चाहती हूं!!

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

6 Posts | 9,750 Views
All Categories