कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

उसकी हथेलियां और तुम्हारी रसोईयाँ!

छनते अनाजों, पिसती चटनियों, के बीच खुद में बची रही वो इतनी, कि सबसे आँख बचाकर, अपने सपनों को रसोई में छिपाकर, पकाती रही वो छोटे-छोटे लम्हों की हाँडियों में!

छनते अनाजों, पिसती चटनियों, के बीच खुद में बची रही वो इतनी, कि सबसे आँख बचाकर, अपने सपनों को रसोई में छिपाकर, पकाती रही वो छोटे-छोटे लम्हों की हाँडियों में!

बिलती रोटियों,
पकती सब्जियों,
कुटते मसालों,
सूखते पापड़ों,
मिंढती गुझियों,
सींझते अचारों,
रंधते दलियों,
मथती दहियों,
निथरते सागों,
महकती बड़ियों,
बिनती दालों,
उतरते उबालों,
छनते अनाजों,
पिसती चटनियों,
के बीच थोड़ा-थोड़ा खुद में बची रही वो इतनी,
कि गाहे-बगाहे सबसे आँख बचाकर,
अपने सपनों को रसोई में छिपाकर,
पकाती रही वो छोटे-छोटे लम्हों की हाँडियों में!

बस उसी की खुशबू से ही तो सदा से महकती हैं,
उसकी हथेलियां और तुम्हारी रसोईयाँ!

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

98 Posts | 295,928 Views
All Categories