कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
कैसे ढूंढें ऐसा काम जो रखे ख्याल आपके कौशल और सपनों का? जुड़िये इस special session पर आज 1.45 को!
जिसके बिना अब तो जीना भी लगे दुश्वार, शायद यही है मेरा प्यार, मेरा सच्चा प्यार।
रातों को जब नींद ना आये,
दिल का चैन भी कहीं खो जाये,
याद आये कोई जो बारम्बार,
शायद वही है प्यार।
आँखों में खुमारी सी छा जाये,
सपनों में केवल वो ही वो आये,
हर पल रहे जिसका इंतज़ार,
जो जान से भी अजीज़ हो जाये,
दिल को उनके बिना कुछ भी न भाये,
पाने को जिसे दिल हो बेकरार,
आँखों से दूर होने पर जिनके अश्रु छलक जाये,
दूर जाते हुए भी जो नयनों में स्वपन दे जाये,
नज़रें ढूंढे जिसे हर तरफ हर ओर,
पराया होकर भी अपना लगे, शायद वही है प्यार।
हर घड़ी हर पल जिसकी आवाज़ सुनायी दे,
निश दिन अंखियन में जिसकी तस्वीर छायी रहे,
जिसके बिना अब तो जीना भी लगे दुश्वार,
शायद यही है मेरा प्यार, मेरा सच्चा प्यार।
मूल चित्र : Pexels
Founder of "Manohar Sahityik Creations" Principal
प्यार एक खुशनुमा एहसास
मीठी सी नोक-झोंक और थोड़ी सी तकरार, कुछ ऐसा ही है पति और पत्नी का प्यार!
हम चाहें तो इस नए साल में बहुत कुछ बदल सकते हैं, ज़रुरत है वो पहला कदम उठाने की!
मेरा घर कौन सा है बस इतना बता देना
अपना ईमेल पता दर्ज करें - हर हफ्ते हम आपको दिलचस्प लेख भेजेंगे!