कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
कैसे ढूंढें ऐसा काम जो रखे ख्याल आपके कौशल और सपनों का? जुड़िये इस special session पर आज 1.45 को!
आज़ादी तो मिल गई हमको, पर क्या सचमुच हम आज़ाद हो गए? भ्रूणहत्या, बलात्कार, चोरी, दान-दहेज की बेड़ियाँ, ऐसे दानवों के आगे हम अब भी रगड़ते एड़ियाँ!
आज के दिन सन् सैतीलीस कोहमने आज़ादी पाई थी।पर इस आज़ादी को हासिल करने में,कितनों ने जान गँवाई थी।
जब जब लहराता आज तिरंगा,मन में गहरे कुछ होता हैबस अपने बारे में ही सोचेंक्या ये ही सब कुछ होता है?
क्या हम आज़ादी पा लेते,गर यही सोचते वीर हमारे।खुली हवा में साँस ना मिलतीछँटते नहीं बादल कारे।
शत् शत् नमन है उन वीरों को,प्राण दिए जिन्होंने अपनेबाजी लगा दी अपनी जान की,पूरे किए हमारे सपने।
आज़ादी तो मिल गई हमको,पर क्या सचमुच हम आज़ाद हो गए?क्यूँ प्राण गँवाए उन वीरों नेंक्या वो सपने साकार हो गए?
अंधविश्वास और कुटिल कुरीतियाँ,अब भी करती हम पर राजकैसा होगा भविष्य हमाराजब नहीं सुरक्षित हमारा आज।
भ्रूणहत्या, बलात्कार, चोरी,दान-दहेज की बेड़ियाँ,ऐसे दानवों के आगे हमअब भी रगड़ते एड़ियाँ।
सादा जीवन उच्च विचार,ये नारा हम लगाते हैं।जब सोच हमारी छोटी है,तो कैसे यह कह पाते हैं?
ये ज्वलंत समस्याएँ हैं हमारी,जिनके हम अब भी गुलाम हैं।सोच नहीं बदलेगी जब तकहम आज़ाद होकर भी गुलाम हैं।
देश भले आज़ाद हो गया पर,नारी अब भी परतन्त्र है।कहीं कैद अपने घर में ही,क्या घर के बाहर स्वतन्त्र है?
जगा अपनी शक्ति को,कमज़ोर नहीं है तू नारी।लक्ष्मी बाई बनकर दिखला,ना बन अब तू बेचारी।
त्यागें गन्दी मानसिकताआओ मिलकर शपथ लें आजफिर से बनेगा सोने की चिड़ियाभारत करेगा विश्व पर राज!
मूल चित्र : Canva Pro
Samidha Naveen Varma Blogger | Writer | Translator | YouTuber • Postgraduate in English Literature. • Blogger at Women's
मेरे लिए आज़ादी के असल मायने, अपने हिस्से की आज़ादी लेकर दूसरों को प्रोत्साहित करना!
73वां स्वतंत्रता दिवस! क्या आप स्वतंत्र हैं? क्या है नारी स्वतंत्रता के मायने आपके लिए?
मैं आज़ाद नहीं : कहाँ हैं महिलाओं के सामाजिक अधिकार और उनकी आज़ादी?
काली दीवार…
अपना ईमेल पता दर्ज करें - हर हफ्ते हम आपको दिलचस्प लेख भेजेंगे!