कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

चुभन…

अब किस बात की सिलवटों में, रातों की नींद गायब है। वो जो चुभा था में तुमको, मेरे जाने की चुभन तो होती होगी।

अब किस बात की सिलवटों में, रातों की नींद गायब है। वो जो चुभा था में तुमको, मेरे जाने की चुभन तो होती होगी।

मैने कभी सोचा नहीं था,

उड़ान भरने की क़ीमत भी होती होगी।

रातों को जग कर जो सपने देखे,

उन्हें देख कर दुनिया सोती होगी।

 

मैने कब मांगा था तुमसे,

कुछ जरा सा भी हिस्सा तुम्हारा,

किस बात से तुमको यूं खलिष होती होगी।

 

लो फिर मैं यूं चला गया,

पर अब भी तो आजाद हूं मैं,

अब भी तो तुममें जीता हूँ।

 

अब किस बात की सिलवटों में,

रातों की नींद गायब है।

वो जो चुभा था में तुमको,

मेरे जाने की चुभन तो होती होगी।

मूल चित्र : Pexels

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

2 Posts | 2,219 Views
All Categories