कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

माता-पिता और गुरु

एक बार फिर साथियों गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने मन के उद्गार इस कविता के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिश की है ...

एक बार फिर साथियों गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने मन के उद्गार इस कविता के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिश की है …

प्रथम नमन माता-पिता को
जिनसे जिंदगी हुई शुरू
वे हैं मेरे प्रथम गुरु

द्वितीय नमन उस शिक्षक को
जिनसे मिली हर प्रकार की
शिक्षारूपी ज्ञान की लौ को
वसुदेव कुटुंबकम की भावना के
साथ कर सर्वत्र प्रकाशित
वे हैं मेरे द्वितीय गुरु

दुनिया में जब कदम रखा पहला
तो लोगों को यह कहते हुए सुना
कि क्या मुसीबत आ गई
तब मां ने ही हाथ पकड़कर कहा!
तू तो मेरी लाडली बिटिया है
इन फिजूल की बातों से दिल न दहला

मैं सोचती,
अगर मां न होती
तो इस दुनियां से कैसे लड़ती
चलने की आस में पहला कदम बढ़ाया
फिर क्या था, मेरा पैर थोड़ा लड़खड़ाया
गिरने से बचाते हुए पापा ने आकर संभाला
चलते-चलाते मुझे यहां तक पहुंचाया!
फिर मैंने सोचा अगर पापा न होते
तो मुझे इस बाहरी दुनियां में चलना
कौन सिखाता ?

फिर राह में आया एक नया मोड़
जिसमें मिला साथ किसी का लिए
ढेर सारी किताबें माता-पिता को पिछे छोड़
जिन्होंने किताबों से दोस्ती करना सिखाया
सच्ची राह पर चलना सिखाया
करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
रसरी आवत जात ते, सिल पर पड़त निसान
के महत्व को समझाया

जब उनका महत्व मैंने जाना
तब उनको अपना गुरु माना
उनकी सीख को अपनाते हुए चल पड़ी है आरती
होके मायूस न यूं सांझ से ढलते रहिए
जिंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए
एक ही गांव पर रूकोगे तो ठहर जाओगे
धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिए।

जी हां पाठकों यदि आप इच्छुक हों तो मेरे अन्य ब्लॉग पढ़ने हेतु भी आमंत्रित हैं । धन्यवाद आपका ।

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

59 Posts | 229,825 Views
All Categories