कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

बस एक मैं, अकेली ही काफी हूं…!

जो होगा हुनर तो जीतूंगी हर बाज़ी मैं, क्यूंकि इस भीड़ भरी दुनिया में, अपनी एक अलग पहचान बनाने को, मैं अकेली ही काफी हूं।

जो होगा हुनर तो जीतूंगी हर बाज़ी मैं, क्यूंकि इस भीड़ भरी दुनिया में, अपनी एक अलग पहचान बनाने को, मैं अकेली ही काफी हूं।

गलत के खिलाफ और सही का साथ देने को
मैं अकेली ही काफी हूं।
चाहे कोई थामे ना थामे हाथ मेरा,
पर दुनिया से भिड़ जाने को
मैं अकेली ही काफी हूं।

हो किरदार एक मां का या पत्नी का,
या फिर रिश्ता निभाना हो बेटी या बहन का,
ढल जाती हूं मैं हर किसी रूप में,
हर किरदार को शिद्दत से निभाने को
मैं अकेली ही काफी हूं।

हो सरस्वती बनकर शिक्षा देना
या अन्नपूर्णा बनकर पेट भरना,
एक कुटुंब और परिवार के लिए
मैं अकेली ही काफी हूं।

कोमल हूं फूल की तरह पर कमजोर नहीं,
ज़रूरत पड़े जो अगर तो
काली बनकर दुष्टों के संहार के लिए
मैं अकेली ही काफी हूं।

जो होगा हुनर तो जीतूंगी हर बाज़ी मैं,
क्यूंकि इस भीड़ भरी दुनिया में
अपनी एक अलग पहचान बनाने को
मैं अकेली ही काफी हूं।

जब भी ज़रूरत होगी
पाओगे पास मुझे तुम अपने,
मेरे अपनों की मुस्कान के लिए
मैं अकेली ही काफी हूं।

मूल चित्र : Canva 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

10 Posts | 28,025 Views
All Categories