कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं? जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!
कैसे ढूंढें ऐसा काम जो रखे ख्याल आपके कौशल और सपनों का? जुड़िये इस special session पर आज 1.45 को!
दिव्या दत्ता की कविता अपने बराबर कर दो ना , उनके भाई डॉ. राहुल दत्ता ने लिखी है, इसमें समानता की बात को बेहद अच्छे और प्यारे भाव से रखा गया है।
जानी मानी फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता इस बार अपनी फिल्म के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्ख़ियों में है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में एक कविता सुनाई जिसके बाद वो वायरल हो गई हैं। ये कविता उनके भाई डॉ. राहुल दत्ता ने लिखी है जिसमें लैंगिक समानता की बात को इतने अच्छे और प्यारे भाव से रखा गया है जिसे हर किसी को सुनना चाहिए।
तुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो नानैपी जब मैं बदलती हूं तुम दूध की बोतल भर दो नाबस यूं ही एक हैं एक हैं करके कहां ज़िंदगी चलती हैकभी तुम भी सर दबा दो मेरा, ये भी कमी एक खलती हैजब मैं भी ऑफिस जाती हूं, तुम भी घर को संवार दो नातुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना
मत करो वादे जन्मों के, इस पल ख़ुशी की वजह दो नाकभी बाज़ारों से ध्यान हटे, तो मकान को घर भी कर दो नाआओ पास बैठो, कुछ बातें करें, कभी दिल के ज़ख्म भी भर दो नाक्यों कहना भी पड़ता है ये, तुम एहसासों को समझो नातुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना
तुम क्रिकेट भी अपनी देखो और मैं सीरियल अपना लगाऊंगीथोड़ा हाथ बंटा देना, मैं जब किचन में जाऊंगीसब मिलकर साथ करने की हममें ये भी तो क्वॉलिटी हैहम साथ खड़े हैं इक-दूजे के, हल ही जेंडल इक्वॉलिटी हैतुम भी नए से हो जाओ अब, और नई सी मुझको उमर दो नातुमने कहा था हम एक ही हैं तो अपने बराबर कर दो ना
है ना प्यारी सी कविता, जिसमें एक पत्नी अपने पति से बस ये कहना चाहती है कि अगर वो उसका हाथ बंटाएगा तो उन दोनों की ज़िंदगी कितनी आसान हो जाएगी। और ये सच ही तो है हर बदलाव की शुरुआत पहले अपने घर से होती है। अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आज की नारी घर और ऑफिस के बोझ में इतना पिस जाती है कि उसे ख़ुद के लिए वक्त ही नहीं मिलता। लेकिन अगर उसका हमसफ़र उसका साथ देगा तो उनकी ज़िंदगी और बेहतर और कामयाब हो जाएगी। वो कहते हैं ना ख़ुशियां छोटी-छोटी बातों में ही छिपी होती हैं!
औरत को सुपरवूमन समझना बंद करें, वो भी एक इंसान है। आप भी ये छोटी सी कोशिश करके देखिए यकीन मानिएगा आपके घर की ख़ुशियां दोगुनी हो जाएंगी। अगर आपने ये कविता अभी तक सुनी नहीं है तो ज़रूर सुनें और अपने पति और पूरे परिवार को भी सुनाएं। लेकिन सिर्फ़ सुनिएगा नहीं अमल भी कीजिएगा।
मूल चित्र : YouTube
इस साल की टॉप 10 हिंदी पोस्ट्स जो आपने सबसे ज़्यादा पसंद कीं!
रिलेशनशिप मैनेजर – 76वें दिन बाहर सन्नाटा था लेकिन एक घर में बस शोर ही शोर था…
कविता
विमेंस वेब हिंदी के टॉप 10 लेखक और उनके लेख, जिनको आपने दिया सबसे ज़्यादा प्यार
अपना ईमेल पता दर्ज करें - हर हफ्ते हम आपको दिलचस्प लेख भेजेंगे!