कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

कन्या भ्रूण हत्या – क्या डाॅक्टर को पता नहीं कि लिंग जाँच करना कानूनन अपराध है?

"क्या?" इतना सुनते ही माया का कलेजा मुँह को आ गया। क्या डाॅक्टर को पता नहीं कि लिंग जाँच करना कानूनन अपराध है?

“क्या?” इतना सुनते ही माया का कलेजा मुँह को आ गया। क्या डाॅक्टर को पता नहीं कि लिंग जाँच करना कानूनन अपराध है?

बेटा चल डाॅक्टर से चेकअप करा लेते हैं। ये पहला महीना है ना तो एक बार डाॅक्टर को दिखाना ज़रूरी है, उसके बाद डाॅक्टर जो कहे वैसा करेंगे।

“हाँ हाँ, चलो ना माया। मैं नहीं चाहता पिछले दो बार की तरह इस बार भी मिसकैरेज हो जाए”, रवि दुःखी होते हुए बोला।

रवि की बात सुनकर, माया का दिल दहल गया। वह अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी इसलिए वह डाॅक्टर के पास जाने के लिए तैयार हो गई।

अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टर शांतनु से बातचीत करके माया का पति और सास बाहर आए।

तभी सिस्टर आई और कहा, “चलिए डाॅक्टर आपको बुला रहे हैं।” 

माया कमरे में गई तो डाॅक्टर ने कहा, “नर्स तुम सब सामान तैयार रखो, मैं अभी आता हूँ।”

“सुन बेटा, ये तेरा तीसरी बार है। तू लड़के के पीछे क्यों पड़ी है? मां-बाप की सेवा जितनी लड़कियाँ कर सकती है, लड़के नहीं कर सकते। और तू राजी कैसे होती है? तुझे अपने शरीर की कोई चिंता नहीं है? कैसी माँ है तू? कोई बच्चे के लिए तरस रहा है और कोई लड़के की आस में कोख में लड़की मार रहा है”, नर्स ने चिंता जताते हुए कहा।

“आप क्या कह रही हैं? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। मैंने बच्चे कब गिरवाये? वो तो अबॉरशन …”

इतना कहते माया की जबान लड़खड़ाने लगी। इसका मतलब मेरा मिसकैरेज नहीं हुआ था!

“हां, तुम्हारी सास और पति ने मोटी रकम देकर तुम्हारे बच्चे की लिंग जांच कराई और तुम्हारी दो बेटियों को गर्भ में ही मार डाला”, नर्स ने कहा।

“क्या?” इतना सुनते ही माया का कलेजा मुँह को आ गया। क्या डाॅक्टर को पता नहीं कि लिंग जाँच करना कानूनन अपराध है?

“बेटा, पैसे के बल पर ही तो सारा अपराध होता है। इस बार भी तुम्हें लड़की होने वाली है इसलिए…” 

“नहीं, अब मेरी बच्ची को कोई नहीं मार सकता।”

माया बेतहाशा अस्पताल से भागने लगी। माया ने पुलिस को फोन कर सब बता दिया। कुछ देर के बाद डाॅक्टर सहित रवि और उसकी मां भी जेल के सलाखों के पीछे खड़े नजर आए।

माया ने अपनी बेटी से वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए वो अपनी लाडली पर आंच नहीं आने देगी।

मूलचित्र : Pixabay

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Pragati Tripathi

This is Pragati B.Ed qualified and digital marketing certificate holder. A wife, A mom and homemaker. I love to write stories, I am book lover. read more...

16 Posts | 53,659 Views
All Categories