कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

हाँ, मैं माँ भी हूँ और स्त्री का एक पूरा अस्तित्व भी

अब हदें तोड़ने का जी करता है, मन की घुटन से बाहर निकल, दूसरों के बताए नहीं, ख़ुद के लिए, नये रास्ते ढूँढने का मन करता है। 

अब हदें तोड़ने का जी करता है, मन की घुटन से बाहर निकल, दूसरों के बताए नहीं, ख़ुद के लिए, नये रास्ते ढूँढने का मन करता है। 

हाँ, मैं माँ हूँ।

कहानियों में, कविताओं में तो
मान बहुत पाती हूँ,
देवी स्वरूपा ममता की मूरत
कहलाती हूँ,
पर असली दुनिया में बस
यही सबसे सुनती हूँ,
जन्म दिया बच्चे को और
झेला दर्द तो क्या ख़ास किया।
बच्चे को जो तुम पाल रही हो
इसमें क्या विशेष किया,
ये तो सब करते ही हैं
तुम क्या अलग इसमें करती हो।
ये तो धर्म है तुम्हारा फिर इन सबका
क्यों जब-तब बख़ान करती हो।

सब पूछते हैं,
और इन सवालों की बौछार से
दिल छलनी करते रहते हैं,
यहाँ तक कि एक दिन
वो बच्चे भी पूछ लेते हैं,
जिन्हें अपने गर्भ में रख नौ महीने
अपने रक्त से सींचा,
दर्द लेकर जन्म दिया,
कि क्या किया है तुमने हमारे लिए
इतना तो सब लोग करते हैं।

फिर औरत ने भी कहाँ औरत को
समझा है, बख्शा है,
कभी ताने देकर तो
देकर कभी रिश्तों का वास्ता,
औरत ने औरत को दबाने का
मौका कहाँ गँवाया है,
औरत हो तुम, त्याग की मूरत,
ममतामयी हो तुम,
चुप्पी बनाए रखना ही
मर्यादाओं को बनाए रखता है
समाज के संस्कार, रिवाज़
तुमको ही बनाए रखने हैं।

अपनी तकलीफ़ ना कहना
किसी से भी तुम,
किताबों, किस्सों में भगवान
बनी रहना तुम,
इंसान नहीं, देवी का रूप
धरे रहना तुम,
भावनाओं को, पीड़ा को
ना छलकने देना तुम,
यही सब हमें घुट्टी में
घोलकर पिलाया है,
कि चलता रहे इस समाज
का बस यूँ ही कारोबार,
कि कहीं खड़ी ना हो जाए
स्त्री अपने हक़ के लिए।

हाँ, माँ हूँ मैं,
और मैं भी तो सदियों से निर्विरोध
बस यूँ ही ना जाने क्यों,
इसी महानता को साबित करने की
कोशिश करती चली आई।
औरत का वजूद मिटाकर
आडंबर का चोला ओढ़े,
इंसान और एक स्त्री होने का
हक़ छोड़ केवल माँ कहलाई।

इस बात पर हमेशा मैं इतराई, हर्षाई
सोचे बिना कि मेरा भी अलग वजूद है,
खुद को भुलाकर यूँ ही
एक परंपरा सी निभाती आई,
पीढ़ी दर पीढ़ी बस यही सीखती
और सिखाती चली आई।
फिर भी बच्चे पिता के ही कहलाते हैं
अच्छे हुए तो पिता का गौरव बन जाते हैं,
वरना तो लोग माँ की परवरिश पर
उंगलियाँ ही उठाते हैं।

चल रहा है सदियों से और
शायद हमेशा चलता ही रहता,
गर कहीं दिल से जो एक टीस
दस्तक ना देती सी लगती,
कुछ रिश्ते, कुछ बातें
काँच जैसी चुभने ना लगती,
बढ़ने लगी हैं अब चुनौतियां और
पता नहीं मैं ही ढलने सी लगी हूँ,
या बर्दाश्त की हद पार होने लगी है।

बहुत से लोग अब भी समझेंगे नहीं,
पर मेरा यकीन मानो
अब हदें तोड़ने का जी करता है,
मुझे भी मन की घुटन से बाहर
निकलने का मन करता है,
दूसरों के बताए नहीं ख़ुद के लिए
नये रास्ते ढ़ूँढ़ने का मन करता है,
नहीं ऐसा नहीं कि प्यार नहीं है
मुझे बच्चे से, परिवार से,
पर अब इन सबके साथ मुझे भी
इंसान के जैसे जीना है,
जैसे सब जीते हैं, वैसे ही जीना है
ख़ुद के लिए भी सोचना है।

मेरी भी बात हो और सिर्फ बात
करने के लिए नहीं, पर सच में हो,
केवल त्याग नहीं, मेरी भी
उपलब्धियों की बात हो,
चाहे वो माँ बनने की बात हो
या कोई और उपलब्धि हो,
या फिर मैं घर-बाहर संभालूँ।

जब करके जी-तोड़ मेहनत,
ना कोई तोड़े हौंसला ये कहकर
तुमने दर्द सहा, ये तो सब करते हैं,
तुमने घर संभाला, ये तो सब करते हैं
बच्चे संभाले, ये तो सब करते हैं,
‘ये सब करते हैं’, ये कहकर कहकर
मेरे किए को यूँ मिट्टी में ना मिलाओ
मन मर जाता है मेरा ये सुनकर
तुमने किया ही क्या है।

फिर मशीन बन जाती हूँ
सब कुछ करती हूँ पर,
मेरा खुद का दिल तो
टूट सा जाता है ना,
जो बता भी नहीं पाती मैं
हर किसी से पीड़ कही भी नहीं जाती,
क्या कहूँ, कैसे कहूँ, बस इसी
उधेड़बुन में रह जाती हूँ।

हाँ, मैं माँ हूँ,
हर दर्द बर्दाश्त करती हूँ
कर भी सकती हूँ पर,
अस्तित्व खोने का दर्द बर्दाश्त
अब मुझसे नहीं होता,
अब पन्नों में, शब्दों में नहीं
मुझे सच में सम्मान की और इंसान
समझे जाने की दरकार है।

बस इतना ही है कहना
ना कर सको गर कुछ मेरे लिए तुम,
तो जड़ें भी मेरी ना काटो फिर तुम
कर के पैदा बाधाएं राह ना रोको तुम,
ना दो साथ कोई बात नहीं
समर्थ हूँ मैं और जानती हूँ कि,
करना ही होगा मुझे ख़ुद ही सब
बस, तुम मेरी उम्मीद का आसमान ना छीनो।

हाँ, मैं माँ भी हूँ और स्त्री का पूरा एक अस्तित्व भी
अब इसको तुम स्वीकारो।

मूलचित्र : Pexels 

विमेन्सवेब एक खुला मंच है, जो विविध विचारों को प्रकाशित करता है। इस लेख में प्रकट किये गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं जो ज़रुरी नहीं की इस मंच की सोच को प्रतिबिम्बित करते हो।यदि आपके संपूरक या भिन्न विचार हों  तो आप भी विमेन्स वेब के लिए लिख सकते हैं।

About the Author

Smita Saksena

Hi, I am Smita Saksena. I am Author of two Books, Blogger, Influencer and a Freelance Content Creator. I love to write Articles, Blogs, Stories, Quotes and Poetry in Hindi and English languages. Initially, it read more...

9 Posts | 38,962 Views
All Categories