कोरोना वायरस के प्रकोप में, हम औरतें कैसे, इस मुश्किल का सामना करते हुए भी, एक दूसरे का समर्थन कर सकती हैं?  जानने के लिए चेक करें हमारी स्पेशल फीड!

प्यार का धागा

भारत देश में त्योहारों की कोई कमी नही है।  साल के बाहर महिनों में लगभग दस महिनों में त्योहार का माहोल बना रहता है।

भारत देश में त्योहारों की कोई कमी नही है।  साल के बाहर महिनों में लगभग दस महिनों में त्योहार का माहोल बना रहता है।

प्यार और एकता का प्रतीक, वादा निबाने का संकल्प, ध्यान रखने

का, कभी न भूलने का, साथ देने का, और सुरक्षा का वचन देते हुए भाई, बहन अपनी प्यार जताते हुए भाई की हाथों में राखी बाँधती है।  इस त्योहार का नाम है रक्षा-बन्धन। यह श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।  इस साल यह 26 आगस्त रविवार के दिन आता है, यानि कल ।

इस त्योहार के लिए स्कूल, कलाशाला, दफतरों में छुट्टी दी जाती है।  बहने अपनी भैया या भाई के कलाई पे राखी बाँध के अपनी रक्षा का वचन लेती है।

तिलक लगा कर, आरती उतार कर है, मूहँ मठा कर के, राखी बाँधती है और राखी बाँध ने केलिए तोफा भी लेती है। बहन, भाई, दूर-दूर होने पर भी, प्यार का एहसास जुडा रखता है।  अपनी भाई से खूद की सुरक्षा के अलाव – बहन अपनी भाई से,

  1.    हर एक को मुसीबत से बचाने का
  2.    किसी को बूरी नजर से न देखने का
  3.    सम्मान और मर्यादा के साथ पेश आने का
  4.    गलत काम न करने का और
  5.    दूसरों के बहनों के साथ अच्छे व्यवहार करने का

भी वादा लेती है।

भाई, बहन का प्यार और राखी पर आधारित ये दो फिल्मी गानें सुनिए।

मेरे भैया, मेरे चन्दा मेरे अन्मोल

https://www.youtube.com/watch?v=N9dfJcOWXcs

बहनो ने भाई की कलायि पे।

प्यार बान्धा है।

https://www.youtube.com/watch?v=h3bFG_MHM9o

सभी को रक्षाबन्धन का हार्दिक शुभकामनाएँ।

About the Author

Anuradha sowmyanarayanan

Anuradha Sowmyanarayanan is a Tutor, Blogger, poet, Book reviewer and a passionate reader. Her interest in reading &writing paved way for this blog way back in 2016. From her school days, she had won many read more...

1 Posts | 1,663 Views
All Categories